30.5.08

शेषनाग के साथ खिलवाड !

सुबह-सुबह कुछ और ढूंढ रहा था यूट्यूब पर. अचानक दिखा ये क्लिप, फिर कान्हा याद आए

2 comments:

  1. गजब बालक है भई.

    ReplyDelete
  2. वाकई में गजब है।
    लेकिन यही बालक बड़ा होता तो ऐसा कतई नहीं कर पाता।
    मैंने एक घटना पढ़ी थी, जिसमें उस नादान शिशु ने नाग देवता के टुकड़े-टुकड़े कर दिये थे, दाँतों से काट-काट कर!
    उस बेचारे का सिर, शिशु की मजबूत गिरफ्त में आया और उगते दाँतों की जिज्ञासा …

    ReplyDelete