30.1.08

बिनायक सेन की रिहाई के लिए कार्यक्रम

डॉ बिनायक सेन पेशे से डॉक्टर हैं. तरह-तरह के झूठे मुकदमे लाद कर छत्तीसगढ की हुकूमत ने उन्हें पिछले नौ महीनों से सलाखों के अन्दर बंद किया हुआ है. आज उनकी रिहाई की मांग के समर्थन में दिल्ली विश्वविद्यालय में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डॉ. बिनायक सेन की रिहाई के लिए बनी नागरिक समिति की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों, तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर समिति की ओर से एक स्टीकर जारी किया गया जिस पर दर्ज है Release dr. Binayak Sen तथा REPEAL unlawful activities prevention act NOW!
सुबह 10 बजे से ही विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों तथा विभागों के छात्र और शिक्षक उत्तरी परिसर में विवेकानंद की प्रतिमा के समीप जमा होने लगे थे. 11 बजे के आसपास कार्यक्रम आरंभ हुआ. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय तथा जामिया मिलिया इस्लामिया युनिवर्सिटी के छात्रों समेत दिल्ली विश्‍वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों से आये छात्रों एवं शिक्षकों तथा विभिन्न सामाजिक आंदोलनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने डॉ. बिनायक की रिहाई के समर्थन में गीत गाए, कविताएं पढ़ी तथा नुक्कड़ नाटक किया.
कार्यक्रम के आखिर में डॉ. विनायक सेन के साथ हो रही सरकारी ज़्यादती पर पीयुडीर, दिल्ली की ओर से एक रपट जारी की गयी जिसका शीर्षक है Through the Lens of National Security : The Case against Dr Binayak Sen and the Attack on Civil Liberties.

रिपोर्ट की प्रति के लिए पीयुडीआर से संपर्क करें.