जाति व्यवस्था, ख़ासकर छुआछूत की समस्या पर बनी अब तक की सबसे बेहतरीन और बहुचर्चित फिल्म 'इंडिया अनटच्ड' का प्रदर्शन आज शाम 5 बजे ग्वायर हॉल छात्रावास दिल्ली विश्वविद्यालय में किया जा रहा है. ग्वायर हॉल छात्र संघ और सफ़र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस प्रदर्शन के बाद फिल्म के निर्देशक श्री स्टालिन के से सीधी बातचीत भी होगी.
ग्वायर हॉल विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन से 5-7 मिनट की दूरी पर स्थित है.
पूछताछ के लिए 09811 972 872 पर फोन कर सकते हैं